वृद्ध आश्रम में शिविर लगाकर जांच कर बाटी आयुर्वेदिक दवाएं

बांदा। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंडी समिति द्वारा आयुष आपके द्वार के अंतर्गत डाक्टर नीरज सोनी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा नरैनी रोड स्थित वृद्ध आश्रम में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वहां रह रहे 80 से अधिक निराश्रित वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण करके निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की गई। इस अवसर पर अमोघ फार्मा कंपनी द्वारा भी निशुल्क औषधियां वितरित की गई।निराश्रित वृद्धो के अलावा वृद्ध आश्रम में कार्यरत कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण किया गया डा. नीरज सोनी द्वारा एक स्वास्थ्य संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बढ़ती उम्र में होने वाले सामान्य स्वास्थ्य विकारों और बीमारियों के संबंध में चर्चा की गई एवं उनसे बचाव के उपाय बताए गए। नियमित योगाभ्यास एवं प्रणायाम कर रोगों से दूर रहने की नसीहत दी गई। वृद्ध आश्रम के मैनेजर श्याम किशोर त्रिवेदी ने जानकारी दी कि डा. नीरज सोनी द्वारा अक्सर समय-समय पर इस प्रकार के कैंपों का आयोजन वृद्ध आश्रम में किया जाता है, वह नियमित रूप से इस आश्रम में बीमार पड़ने वाले बृद्धो की चिकित्सा निशुल्क रूप से करते रहते हैं एवं स्वयं अपने पास से भी धन उपलब्ध कराकर निशुल्क औषधियां उपलब्ध कराते रहते हैं, जिसके लिए उन्होंने डा. नीरज सोनी का आभार व्यक्त किया। डा. नीरज सोनी द्वारा वृद्ध आश्रम में स्वांश खांसी के रोगियों की बड़ी संख्या को देखते हुए दो नेबुलाइजर मशीन एवं भाप लेने के लिए स्ट्रीमर अपनी ओर से दान में देने की घोषणा की।  डा. सोनी ने बताया की इन निराश्रित बुजुर्गों के बीच आकर बहुत आत्मीयता महसूस होती है एवं इनकी सेवा करके मन को बहुत संतोष मिलता है और उन्होंने विभिन्न समाजसेवी संगठनों एवं व्यापार मंडल आदि को वृद्धाश्रम आकर सेवा के लिए प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के कर्मचारी नरेंद्र सिंह, राजकुमार, रेखा, विनय कुमार, मंगतराम और प्रदीप कुमार आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंडी समिति की ओर से सुनील कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया।