बांदा। गरीब वर्गों के लोगों की सेहत को लेकर प्रदेश सरकार संजीदा है। शासन के निर्देश पर अंत्योदय कार्डधारकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा था। इसको अमलीजामा पहनाने में चित्रकूटधाम मंडल में बांदा जनपद सबसे आगे है। यहां 69 फीसद अंत्योदय कार्डधारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। हमीरपुर 60 फीसद कार्ड बनवाकर दूसरे स्थान पर है।प्रदेश सरकार ने अंत्योदय कार्डधारकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने की घोषणा की थी। खाद्य एवं रसद विभाग में पंजीकृत अंत्योदय कार्डधारक को लाभ दिया जाना था। अपर निदेशक डा. वीपी द्विवेदी ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। मंडल में बांदा जनपद इसमें सबसे आगे हैं। यहां 41806 परिवारों में से 29036 यानी 69 फीसद परिवारों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। हमीरपुर में 29559 में 17798 यानी 60 फीसद कार्ड बनाए गये हैं। उन्होंने बताया कि चित्रकूट में 34087 में से 19706 परिवारों यानी 58 फीसद और महोबा में 13218 में 6810 परिवार यानी 52 फीसद आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि जिला पुरुष व महिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क कार्ड बनाने का कार्य प्रगति पर है। सीएचसी स्तर पर योजना बनाकर गांव-गांव शिविर लगाकर निःशुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जनसेवा केंद्रों में निर्धारित शुल्क पर कार्ड बनाए जा रहे हैं। योजना के ग्रेवेंस मैनेजर कौशलेंद्र सेन ने बताया कि कार्ड बनवाने या इससे तहत इलाज लेने में कोई समस्या आए तो सरकारी अस्पतालों में तैनात आयुष्मान मित्र से संपर्क कर सहयोग लिया जा सकता है। बताया कि जनपद में डीएम दीपा रंजन के कुशल निर्देशन पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post