जिलाधिकारी ने छोटी सरयू नदी पर निर्माणाधीन लघु सेतु, पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग का किया निरीक्षण

मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विकास खंड घोसी में इमिलिया घाट पर छोटू सरयू नदी पर निर्माणाधीन लघु सेतु, पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया। इस परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 137.93 लाख रुपए हैं, जिसके तहत छोटी सरयू नदी पर 18 मीटर लंबे लघु सेतु का निर्माण कार्य के साथ ही 215 मीटर अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं 85 मीटर पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य किया जाना है। इस परियोजना के पूर्ण हो जाने से डेराघाट गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा। इस परियोजना पर 1 अक्टूबर 2022 से कार्य प्रारंभ हुआ एवं इसके पूर्ण होने की तिथि 30 अप्रैल 2023 निर्धारित है, परंतु अभी तक इस परियोजना की कुल भौतिक प्रगति लगभग 25% ही हो पाई है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) को निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए इसे समय के अंदर ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। आवश्यक होने पर उन्होंने मजदूरों की संख्या भी बढ़ाने को कहा। उन्होंने सारे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्रियों की भी जांच जिलाधिकारी ने की। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी (निर्माण खंड) को प्रयुक्त होने वाले निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी (निर्माण खंड) के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।