रेलसंरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल ने वाराणसी रेल मंडल पर चल रही दोहरीकरण परियोजनाओं में संरक्षा मानकों के पालन पर समीक्षा बैठक की

वाराणसी। अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे में मोहम्मद लतीफ खान,रेल संरक्षा आयुक्त  उत्तर पूर्वी सर्किल ने मंडल कार्यालय के भारतेंदु सभागार कक्ष में  वाराणसी मंडल  पर चल रही विभिन्न आमान परिवर्तन,विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण  परियोजनाओं में संरक्षा मानकों के पालन पर समीक्षा  बैठक की । बैठक में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) ज्ञानेश त्रिपाठी, मुख्य परियोजना प्रबंधक प्रबंधक (गति शक्ति ) कौशलेश सिंह , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीती वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) रकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यान्त्रिक इंजिनीयर(ENHM) आलोक केशरवानी , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल समेत सभी  शाखाधिकारी उपस्थित थे । बैठक में वाराणसी मंडल  पर चल रहे सभी संरक्षा नियोजित कार्यों (Planed Works) पर विस्तार से चर्चा की गई । मोहम्द लतीफ खान ने इंफ्रास्ट्रक्चर विकास एवं यातायात सुविधाओं में विस्तार के साथ-साथ संरक्षा हेतु सेक्शनल स्पीड लिमिट  के बारे में विशेष जानकारी दी। उन्होंने  संरक्षा सम्बंधित सेक्शनल स्पीड बढ़ाने हेतु वाराणसी मंडल के विभिन्न व्यस्ततम रेलवे क्रासिंगों पर रेल ओवर ब्रिज बनाने एवं लो-हाईट सब-वे बनाकर क्रासिंग कम करने  की कार्य योजनाओं एवं उनकी वर्तमान प्रगति में संरक्षा से सम्बंधित सावधानियां बताई गईं ।वाराणसी मंडल के विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स एवं विभिन्न स्टेशन यार्डों  के रिमॉडलिंग /मॉडिफिकेशन आदि कार्य पर चर्चा करते हुए सभी कार्यों को संरक्षा नियमों के तहत  पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया ।इसके साथ ही उन्होंने संरक्षा को प्रभावित करने वाले कारणों में  सिगनलों का अनुचित स्थान पर लगाया जाना, रास्ते के स्टेशनों पर क्रॉस मूवमेंट की अनुमति देना,स्टेशनों पर  सामान्य लूप देना, सिगनलों का संयोजन तथा  सिगनलों को ट्रैक के दाहिनी ओर लगाना बताया । उन्होंने संरक्षा को प्रभावी करने हेतु निम्नलिखित सिफारिशें की हैं । उन्होंने लेवल क्रॉसिंग गेट और स्टेशन के बीच टाइमस्टैम्प के साथ रिकॉर्डिंग टाइप पॉइंट टू पॉइंट संचार स्थापित करने, प्राइवेट  नंबर एक्सचेंज रजिस्टर को रिकॉर्ड समय में संशोधित करने, रेलवे फाटकों पर कार्यरत भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने, रेलवे को सक्षम तकनीकों को अपनाने  और उनका प्रसार करने तथा  आने वाली ट्रेन द्वारा लेवल क्रॉसिंग पर चेतावनी बजर की सक्रिय रखने, स्टेशन मास्टर  कक्ष और सुरक्षा नियंत्रण पर इंडिकेशन  के साथ समपार फाटकों पर नेटवर्क वाले वीडियो कैमरे का प्रावधान करने ,फाटक खुले होने पर ट्रेन चालक को चेतावनी देने के लिए गेट (इंटरलॉकिंग) द्वारा नियंत्रित संकेतों का प्रावधान करने तथा  रेलवे समपारों के उन्मूलन में तेजी लाने का निर्देश दिया ।इसके साथ ही मोहम्द लतीफ खान ने बैठक के दौरान रेल संरक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु किये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत उनके उन्नयन तथा समपार लॉज में प्रसाधन की व्यवस्था, समपार फाटकों के विद्युतीकरण तथा समपार फाटकों को आर.यू.बी./आर.ओ.बी. के माध्यम से बन्द करने पर भी विस्तार से चर्चा की और  इन पर होने वाले  कार्यों को अति शीघ्र संपादित किये जाने का निर्देश दिया । संरक्षा  बैठक में सड़क उपरिगामी पुल, सड़क अधोगामी पुल एवं सीमित ऊँचाई के सब-वे (आर.ओ.बी., आर.यू.बी., एल.एच.एस.) के निर्माण, पुलों के पुर्ननिर्माण, वाक-वे के प्रावधान सहित सिगनल एवं विद्युत सम्बन्धी होने वाली विफलताओं के बारे में विस्तार से बताया । मोहम्मद लतीफ खान ने संबंधित अधिकारियों को अनेक व्यवहारिक सुझाव दिये, जिससे उक्त विकास कार्यों को सुगमतापूर्वक पूरी गुणवत्ता के साथ सम्पन्न किया जा सके। बैठक में सभी शाखा अधिकारियों  ने मंडल चल रही विभिन्न परियोजनाओं के परिप्रेक्ष्य में अपनी प्रगति बताई ।संरक्षा बैठक में  धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने कहा  की मोहम्मद लतीफ खान द्वारा बताए गए संरक्षा उपायों  से वाराणसी मंडल एवं भारतीय रेल को काफी फायदा मिलेगा । साथ ही मोहम्मद लतीफ खान द्वारा सुझाए  गए सरंक्षा उपायों में क्रू मैनेजमेंट सिस्टम  में लोको पायलट की रिपोर्ट का गहन अध्ययन किया जाए और संरक्षा निरीक्षण करने वाले  अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करते रहना चाहिए।