सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से विवादों में घिरीं रिया चक्रवर्ती कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस शो के जरिए रिया को अपनी कहानी लोगों के सामने रखने का मौका मिल सकता है। रिया के अलावा ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभा चुकीं दिशा वाकाणी भी इस शो में बतौर कंटेस्टेंट दिख सकती हैं। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स, रिया चक्रवर्ती या दिशा वाकाणी की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।