मऊ।जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि बड़े हर्ष के साथ खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में यू0पी0 फुटबाल संघ, के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 से 26 जनवरी, 2023 तक डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में किया जा रहा है।उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सब-जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जिला स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबाल ट्रायल का आयोजन दिनांक 17 जनवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में किया जायेगा। जिसमें खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र (नगर पालिका द्वारा जारी ) एवं पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सब-जूनियर बालक फुटबाल खिलाड़ियों की आयु दिनांक 01 जनवरी 2008 से दिनांक 31 दिसंबर 2009 के मध्य होनी चाहिए। जिले के इच्छुक फुटबाल बालक वर्ग के खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 18 जनवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में ही आयोजित होने वाले मण्डलीय ट्रायल में भाग लेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय मऊ में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post