समस्याओं का निराकरण न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बांदा। संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इस पर चित्रकूट मंडल के कर्मचारी लामबंद होकर एक माह से आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण न होने पर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय जाकर नारेबाजी की और ज्ञापन दिया। साथ ही 23 तारीख से पूरी तरह से कार्य बहिष्कार पर जाने की चेतावनी दी।आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण न होने और दो बार विभाग और सिटी मजिस्ट्रेट के मध्य वार्ता होने के बाद तीन संविदा कर्मचारियों को नौकरी से हटा देने पर नाराज संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में जमकर नारेबाजी की। धरना देने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर आगामी 23 जनवरी से पूरी तरह से कार्य बहिष्कार पर जाने की नोटिस ज्ञापन के माध्यम से रिसीव कराई। इस मौके पर हमीरपुर जिले में दो माह से लंबित वेतन को लेकर चिल्ला रोड में मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर नारेबाजी की गई। इस मौके पर प्रांतीय संगठन मंत्री रणबहादुर सिंह यादव, जिलाध्यक्ष, नीरज खरे, मंडल प्रभारी शिवविजय सिंह यादव, जिला महामंत्री अशोक कुमार, डिस्काम उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी जिला महामंत्री हमीरपुर सौरभ कुमार जगदीश चंद्र वर्मा, पिनकू वर्मा, शिवशंकर, राकेश राणा, कैलाश वर्मा सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।