म्योरपुर में समाधान दिवस पर राज्य मंत्री ने वितरित किये कम्बल

म्योरपुर(सोनभद्र)। म्योरपुर पंचायत भवन परिसर में सोमवार को आयोजित ग्राम समाधान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति व समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि यशस्वी प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृव में देश व प्रदेश का चैहुमुखी विकास हो रहा है सरकार की मंशा है कि अंतिम ब्यक्ति तक भी शासन के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचे उन्होंने कहा की म्योरपुर में निर्माणधीन हवाईपट्टी पट्टी का कार्य काफी धीमी गति से होने से मुख्यमंत्री को गतसप्ताह अवगत करा तेजी लाने का अनुरोध किया था मुख्यमंत्री जी द्वारा अश्वस्त किया गया की वर्ष 2024 तक म्योरपुर से हवाईपट्टी उड़ाने शुरू कर दी जाएगी।डीपीआरओ विशाल सिंह ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचायतों द्वारा प्रत्येक ग्रामीणों की समस्या के निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है समाधान दिवस में अपनी समस्याओं को ग्रामीण बता फल प्राप्त कर रहे हैं जिससे उनको भटकना नही पड़ रहा है।इस दौरान एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्र ने अवगत कराया कि समाधान दिवस की रैंकिंग में सोनभद्र जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने आवास की समस्या से अवगत कराते हुए डीपीआरओ से अनुरोध किया कि भूमि की कमी के कारण ग्रामीण अंचल में भी छत के ऊपर आवास बनाने की अनुमति प्रदान की जाए तथा मेरी प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी अन्यत्र ना लगाई जाए।इस दौरान एनटीपीसी रिहंद नगर द्वारा 200 कमबलो का जरूरतमंदों में राज्य मंत्री द्वारा वितरण कराया गया इस दौरान म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़, चोपन प्रमुख लीला सिंह गोड़, ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, गौरी शंकर सिंह, जीत सिंह खरवार सहित, भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।