सड़क सुरक्षा के लिए महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली

जौनपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूटी रैली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, एआरटीओ प्रवर्तन स्मिता वर्मा के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट से शुरू होकर रोडवेज, जेसीज चैराहा, ओलंदगंज, सदभावना पुल चहारसू होते हुए शाही किला तक गई, जहाँ लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। रैली में महिलाए तखती बैनर लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु नारे लगाती लोगों को प्रेरित व जागरूक करते चल रही थी। जिलाधिकारी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बाइक चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं। एआरटीओ प्रवर्तन स्मिता वर्मा ने कहा कि जागरूकता के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन स्वामी-चालक के विरुद्ध ओवर स्पीडिग, नशे की हालत में ड्राइविग, गलत साइड ड्राइविग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, हेलमेट व सीट बेल्ट न धारण करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। टीएसआई, राजू सिंह, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, अर्चना सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, विजय लक्ष्मी यादव, यामिनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, कुमुदिनी अस्थाना, रंजना राना, ब्रहमशील यादव, रवि यादव, शिवम सिंह सहित महिला शिक्षिकाएं सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।