हंगामे के बीच दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सदस्यों के विरोध और हंगामे के बीच सोमवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।दिल्ली विधानसभा के तीन-दिवसीय सत्र की शुरुआत आज सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच हंगामे के बीच हुई। विपक्षी दल के विधायक सदन में राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण का विरोध करने के लिए ऑक्सीजन मास्क पहनकर और सिलिंडर लेकर आए।विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा विधायकों से ऑक्सीजन सिलिंडर को सदन से दूर रखने के लिए कहा। कई मुद्दों पर आप और भाजपा सदस्यों के बीच नोकझोंक होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही पहले 10 मिनट के लिए स्थगित की गई।आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल एक निर्वाचित सरकार के कार्यों और शहर के विकास में दखलंदाजी कर रहे हैं।जब श्री भारद्वाज शिक्षा के मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे, तब आप के विधायक बच्चों की शिक्षा और फिनलैंड में शिक्षकों के प्रशिक्षण में अनावश्यक बाधाएं उत्पन्न करने के लिए उपराज्यपाल के खिलाफ नारे लगाने लगे।हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा। बाद में कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।