वायकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपए में खरीदे डब्ल्यूआईपीएल के मीडिया अधिकार

मुम्बई। महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को मिले हैं। वायकॉम को ये अधिकार अगले पांच साल 2023 से 2027 तक लिए मिले हैं। उसके ये मीडिया अधिकार 951 करोड़ रुपए में मिले हैं। बोली में स्टार स्पोर्ट्स सोनी समेत कई कंपनियों ने भाग लिया पर अंत में वायकॉम 18 ने बाजी मार ली।इससे साफ है कि वायकॉम अगले 5 साल तक प्रति मैच के हिसाब से 7.09 करोड़ रुपए का भुगतान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को करेगा। बीसीसीआई 25 जनवरी को डब्ल्यूआईपीएल की पांच फ्रेंचाइजी का अनावरण करेगा। (डब्ल्यूआईपीएल) के मीडिया अधिकारों की नीलामी में बड़ी रकम मिलना एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इसी को लेकर कहा महिला आईपीएल मीडिया अधिकारों को जीतने के लिए बधाई। यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है। महिला टी20 चैलेंज को इससे पहले कए प्रदर्शनी टूर्नामेंट के रूप में आयोजित किया गया था पर अब बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए डब्ल्यूआईपीएल शुरू करने का फैसला किया है। इसके पहला सत्र मार्च में होगा जिसमें पांच टीमें भाग लेंगी और सभी मैच मुम्बई में ही होंगे।बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट का कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया है पर माना जाता है कि पहले सत्र में 22 मैच होंगे। यह 5 मार्च से 23 मार्च के बीच होंगे। इसमें अनकैप्ड क्रिकेटरों को 2 विकल्प दिए गए हैं जबकि कैप्ड खिलाड़ी जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है या वर्तमान में एक केंद्रीय अनुबंध पर हैं। 30 लाख 40 लाख 50 लाख रुपए के आधार मूल्य का चयन कर सकते हैं। डब्ल्यूआईपीएल बीसीसीआई के लिए भी लाभ का सौदा रहा है और उसे मीडिया अधिकारों से ही उम्मीद से ज्यादा बड़ी रकम मिली है।