टिम साउदी ने रच दिया इतिहास सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट चटकार कर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इतिहास रच दिया है। वह न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशलन क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। साउदी से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के नाम था। विटोरी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में खेले 437 मैचों में 696 विकेट चटकाए थे मगर साउदी ने उनका यह कीर्तिमान धवस्त कर न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेल गए तीसरे वनडे में टिम साउदी ने 10 ओवर के कोटे में 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। साउदी ने इस दौरान आगा सलमान मोहम्मद नवाज और उस्मान मीर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। साउदी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 351 मैचों में 697 विकेट हो गए हैं। साउदी ने टेस्ट में 353 वनडे में 210 और टी20 में 134 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज में साउदी के 697 विकेट विटोरी के 696 विकेट हैडली के 589 विकेट बोल्ट के 578 विकेट और केर्न्स के 419 विकेट हैं।