रवींद्र जडेजा की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी

नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पिछले साल सितंबर में घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप में भी वह हिस्‍सा नहीं ले पाए थे। जडेजा पिछले दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंचे थे। माना जा रहा है कि वह चोट से उबर रहे हैं और जल्‍द ही उनकी टीम में वापसी होगी. टेस्‍ट मैचों में जडेजा के जोड़ीदार गेंदबाज आर अश्विन ने अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा संकेत दिया है। अश्विन ने कहा कि जब भी भारत में घरेलू सीरीज होती है तो मैं उससे पहले काफी मेहनत करता हूं। मैं जडेजा की भी आने वाले समय में फिट होकर वापसी की उम्मीद करता हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया को इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देख रहा हूं और उसके आधार पर कई नए एंगल से अपनी तैयारी कर रहा हूं। अश्विन ने इंडियन एक्‍सप्रेस से कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में सपना देख रहा हूं और इसकी तैयारी के लिए योगा भी कर रहा हूं। स्किल पर भी काफी काम कर रहा हूं। पिछले 18 महीनों से मैं अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर कड़ी मेहनत करके इसे अलग लेवल पर लाने की कोशिश कर रहा हूं। अश्विन का यह बयान संकेत देता है कि फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में जडेजा वापसी कर सकते हैं। इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। माना जा रहा था श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से जडेजा टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। श्रीलंका के बाद टीम इंडिया को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही मैचों टी20 सीरीज में खेलनी है। बीसीसीआई जडेजा को लेकर किसी तरह की जल्‍दबाजी में नहीं हैं। इसकी बड़ी वजह भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्‍ट सीरीज है।