नए वर्ष के पहले सप्ताह में बाजार में रही एक फीसदी ‎गिरावट

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में 6 जनवरी को समाप्त सप्ताह में एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। पहले दो सत्रों में बढ़त के साथ मजबूत शुरुआत देखने को मिली थी लेकिन इसके बाद अगले तीन सत्रों में बाजार दबाव में आ गया। बाजार के ‎विशेषज्ञों का कहना है ‎कि इसकी वजह निवेशकों ने अगले सप्ताह तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले मुनाफा वसूली शुरू कर दी थी। इसके अलावा फेडरल रिजर्व द्वारा आगे दरों में बढ़ोतरी के भी संकेत मिले। बीते हुए सप्ताह पर नजर डालें तो वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बीते सप्ताह सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 30 अंकों की तेजी के साथ 60871 पर खुला और 327 अंकों की मजबूती के साथ 61167 पर बंद हुआ। निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 18131 पर खुला और 92 अंकों चढ़कर 18197 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 141.24 अंकों की गिरावट के साथ 61026 अंकों पर खुला और 35.10 अंकों की बढ़त के साथ 18232.55 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 61294 पर खुला और 636 अंकों की गिरावट के साथ 60657 पर बंद हुआ। निफ्टी 18230 पर खुला और 189 अंकों की गिरावट के साथ 18042 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 190 अंकों की बढ़त के साथ 60847 अंकों पर खुला और सेंसेक्स 304 अंकों की गिरावट के साथ 60353 पर बंद हुआ। निफ्टी 59 अंक मजबूत होकर 18102 अंकों पर खुला और 350 अंकों की गिरावट के साथ 42608 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 35.47 अंकों की मजबूती के साथ पर खुला और 452.90 अंकों की गिरावट के साथ 59900.37 अंकों पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। निफ्टी 41 अंकों की तेजी के साथ 42649 पर खुला और 132.70 अंकों की गिरावट के साथ 17859.45 पर बंद हुआ।