कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश शासन के मंसानुरूप, अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी एएचटीयू के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे बाल श्रम/भिक्षावृत्ति एवं नशे की रोकथाम अभियान के क्रम में एएचटीयू टीम महिला सिपाही ममता राय, नेहा राजपूत, सिपाही संजय कांत तिवारी व सिपाही मो0 आमिर द्वारा जनपद के कोखराज व कड़ाधाम क्षेत्र में पडने वाले स्कूलों के आस-पास रखी दुकानों में नशीले पदार्थों को हटवाया गया और दुकानदारों की हिदायत दी गयी नशे से सम्बन्धित कोई भी सामग्री को नहीं बेचेंगे। अभियान के तहत दुकानों, ढाबों को चेंक किया गया और दुकानदारों/कारोबारियों एवं आम जनमानस को नाबालिक बालकों से मजदूरी आदि कार्य न कराने और शिक्षा से जोड़ने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये गये और कड़ाधाम क्षेत्र में दारानगर मे पड़ने वाले अयस्थायी खुला आश्रय गृह में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया और बच्चों को सही मार्ग पर चलने और खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post