
बहराइच। देहात कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने डकैती के दो आरोपियों को त्रिमुहानी घाट से गिरफ्तार किया। जबकि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार है। पकड़े गए डकैतों के पास से कट्टा-कारतूस, नगदी व एक कार भी बरामद की गई। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के शिव नगर में बीते 1 जनवरी को एक गल्ला व्यापारी के यहां हुई डकैती का पर्दाफांस थाना देहात कोतवाली पुलिस ने कर दिया। घटना की सूचना पर थाना कोतवाली देहात में अभियोग पंजीकृत करते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल मौके का निरीक्षण किया गया गया था व घटना के खुलासे के लिए निर्देशित किया गया था। बीते 1 जनवरी को अलोक कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी शिवनगर तिराहा थाना कोतवाली देहात नें स्थानीय थाना पर सूचना दिया कि सायं 07.45 बजे मेंरे दुकान जेपी फुड्स पर 02 आदमी अन्दर आये उनके पीछे 03 लोग और आये उन लोगो के द्वारा मुझे व मेरे दुकान पर काम करने वाले कर्मी अमित पुत्र पवन कुमार को असलहा लहराते हुएं मेंरे कनपटी पर कट्टा सटाकर बांध दिया। मेरे लड़के दीपक को उपर छत से नीचे ले आकर उसका भी एक हाथ बांध दिये और पैसे की मांग करने लगे। इसी बीच मेंरे मित्र के भाई व भतीजे आकर दरवाजा पीटने लगे व आवाज देकर बुलाने लगे। जिस पर उपरोक्त लुटेरों द्वारा 06 हजार रुपया लूटकर अपनी मारुती कार से भाग गये।, घटना की सूचना पर थाना कोतवाली देहात में अभियोग पंजीकृत करते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल मौके का निरीक्षण किया गया व घटना के खुलासे के लिए निर्देशित किया गया। उक्त अभियोग के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना में सम्मिलित आरोपी नदीम अहमद पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी छोटी बाजार (छोटी तकिया) थाना कोतवाली नगर व रजी पुत्र आयूब उर्फ मल्लू निवासी मोहल्ला चांदपुरा अमीरमाह मस्जिद की पीछे थाना कोतवाली नगर को त्रिमुहानी घाट से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 01 अदद कट्टा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद कट्टा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 2060 रुपया नकदी व घटना में प्रयुक्त वाहन मारुती सुजूकी जेन यूपी 32 बीएफ 0761 बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ रामदवन मौर्य, एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी, निरीक्षक अपराध संतोष कुमार यादव कोतवाली देहात, वरिष्ठ उ.नि.रविन्द्र प्रसाद, उ.नि.महेन्द्र कुमार, उ.नि.दिवाकर तिवारी, उ.नि.अनिल कुमार यादव, हे.का.गिरजेश यादव, का.पुष्पेन्द्र मौर्या, का.पुष्पांजल सिंह, म.का.कोमल, म.का. अनुपम थाना कोतवाली देहात, एसओजी हे.का. साहब सिंह, हे.का. करुणेश शुक्ला सर्विलांस टीम, हे.का. अजीत सिंह एसओजी, हे.का.राजेंद्र यादव, हे.का. रवि प्रताप यादव सर्विलांस टीम, का. आदर्श भट्ट एसओजी टीम, का. नवीन तिवारी, का. नितिन अवस्थी सर्विलांस टीम, का. नरोत्तमपुरी एसओजी टीम, का. मनीष यादव एसओजी टीम शामिल रहे।