मर्सिडीज-बेंज ने भारत में सर्वाधिक सेल्स का रिकॉर्ड बनाया

लखनऊ। भारत के सबसे बड़े लग्जरी कार ब्रांड, मर्सिडीज-बेंज ने भारत में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक सेल करने का कीर्तिमान बनाया है। सेल के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ मर्सिडीज-बेंज लगातार आठ सालों से देश के लग्जरी कार सेगमेंट का नेतृत्व कर रही है। साल 2022 में मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने ‘सर्वश्रेष्ठ साल’ और ‘सर्वश्रेष्ठ चैथी तिमाही’ का कीर्तिमान बनाते हुए जनवरी से दिसंबर 2022 की अवधि में ग्राहकों को 15,822 नई कारें सौंपीं, और 41 प्रतिशत की मजबूत साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की (2021 में 11,242 यूनिट से 41 प्रतिशत ज्यादा)।यह वृद्धि महामारी के कारण उत्पन्न हुई बाधाओं और वैश्विक सप्लाई चेन में आई रुकावट के बावजूद प्राप्त हुई है, जिससे अपने मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखने और नए ग्राहक बनाने की ब्रांड की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। सफलतापूर्वक नए उत्पाद पेश करने, ईक्यूएस सहित फ्लैगशिप उत्पादों की असेंबली स्थानीय स्तर पर करने और ‘रिटेल ऑफ द फ्यूचर’ बिजनेस मॉडल के लगातार सफल होने के साथ मर्सिडीज-बेंज इंडिया हर तिमाही में सेल के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, और भारतीय लग्जरी ऑटो सेगमेंट में अपने बाजार अंश का विस्तार कर रही है।2023 के उद्देश्यवाक्य, ‘डिजायर फॉर द एक्स्ट्राऑर्डिनेयर’ के साथ मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में एएमजी अवतार में पहली कैब्रियोलेट, मर्सिडीज-एएमजी ई53 4मैटिक़ कैब्रियोलेट का लॉन्च करके अपने उत्पादों का विस्तार शुरू किया। नए एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट से भारतीय उपभोक्ताओं को उनकी भावनाओं से जुड़ा अत्यधिक अपेक्षित उत्पाद प्रदान करने का मर्सिडीज-बेंज का उद्देश्य प्रदर्शित होता है। यह कार एक्सक्लुसिविटी और स्पोर्टीनेस का बेहतरीन मिश्रण है, और एएमजी के समान शानदार ड्राईविंग का अनुभव प्रदान करती है।