बघोर के निराश्रित महिलाओं व बुजुर्गों में कंबल वितरित

सोनभद्र। करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से ग्राम सभा बघोर में स्थित अम्बेडकर बिहार में वितरण कार्यक्रम के तीसरे दिन इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए शुक्रवार को निराश्रित महिलाओं व जरुरतमंदों में कंबल व बच्चों में पाठ्य सामग्री तथा मिष्ठान्न का निःशुल्क वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर लोकपति सिंह वरिष्ठ समाजसेवी, सोनभद्र रहे। मुख्य अतिथि द्वारा बघोर ग्राम सभा में स्थित अम्बेडकर बिहार में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित निराश्रित महिलाओं व जरुरत मंदों में कंबल व ग्रामीण बच्चों में पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे तथा बच्चे पाठ्य सामग्री पाकर बहुत प्रसन्न हुए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि निराश्रित व असहाय लोगों में कंबल वितरण से जनवरी माह में हाड़ कपा देने वाली कड़ाके की ठंड से निजात मिलेगी वहीं बच्चों को पढ़ने- लिखने में सुविधा होगी। ‘गरीबों की मदद करने से खुशी मिलती है। मुख्य अतिथि ने ट्रस्ट के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा को इस सामाजिक कार्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इस चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से पिछले चार वर्षों से समाज की लगातार सेवा की जा रही है जो बहुत ही प्रशंसनीय है। श्री पटेल ने हर संभव गरीबों के कल्याण हेतु ट्रस्ट में सहयोग करने का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र शिवशंकर विश्वकर्मा, जिला सचिव सोनभद्र डॉ दिनेश कुमार प्रजापति तथा शिव नरायन सिंह चैहान, राजेन्द्र भारती, राम प्रवेश वियार, पूर्व प्रधान बाबू नंदन यादव , पूर्व प्रधान गजाधर प्रजापति, ठक्ब् हरिलाल भारती, मनोज भारती, कमलेश मौर्य वरिष्ठ समाज सेवी तथा बुजुर्ग महिला व पुरुष तथा बच्चे मौजूद रहे।