मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को लैपटाप वितरित

सोनभद्र। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत कोविड-19 काल में मृतक हुये व्यक्तियों के बच्चों को निःशुल्क लैपटाप वितरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इस दौरान राज्यसभा सासंद रामसकल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार कोविड-19 में मृतक हुये व्यक्तियों के बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क लैपटाप उपलब्ध करा रही है। जिसके माध्यम से इन बच्चों को बेहतर तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी और इनके शिक्षा के स्तर में बेहतर सुधार होगा। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार कोविड-19 काल में मृतक हुये परिवारों को अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रही है। जिससे की उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके और किसी प्रकार की कठिनाइयों का समना न करना पडे़। इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चैबे नेे अपने सम्बोधन में कहा कि कोविड-19 काल में हुई त्रासदी की घटना हर व्यक्तियों के जेहन में रहेगी उस समय कितने परिवारों के लोग दुनिया छोड़कर चले गये। इस त्रासदी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड-19 जैसी महामारी से बचने के लिए अनेक प्रकार की योजनायें और सुविधायें उपलब्ध करायी। जिससे की जनमानस इस समस्या से उबर सकें। जिसके तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री जी बाल सेवा योजना के अन्तर्गत कोविड-19 मे मृतक हुये व्यक्तियांे के बच्चों को निःशुल्क लैपटाप वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के प्रथम मजिस्ट्रेट अरूण पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस लैपटाप के माध्यम से बच्चों को बेहतर व तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी जिससे की वह उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होने इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहाकि वह मेहनत और पुरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें और सफलता की ओर अपने को अग्रसर करने का कार्य करें। इस अवसर प्रभारी जिला प्रोबेसन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने उपस्थित अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन साधना मिश्रा (जिला समन्वयक) द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी किशोर न्याय बोर्ड सदस्य, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गायत्री दूबे व रोमी पाठक, ओ0आर0डब्लू0 शेषमणि दूबे सहित सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा माॅ सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत की सुन्दर प्रस्तुती भी की गयी।