नव सृजित पद मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) पद पर कौशलेश सिंह ने ग्रहण किया पदभार

वाराणसी।सम्पूर्ण भारतीय रेल पर चल रही परियोजनाओं को गति प्रदान हेतु गतिशक्ति परियोजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर नई गति शक्ति यूनिट का सृजन किया गया है । इसी क्रम में वाराणसी मंडल में नव सृजित पद मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) पद पर कौशलेश सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है । इसके पूर्व आप सेंट्रल रेलवे(मुंबई) के मुख्यालय में उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (कर्षण) के पद पर कार्यरत थे । कौशलेश सिंह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स) की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात 2001 बैच में इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आए । आप ने घ्ण्थ्घ्इ मलेशिया एवं INSEAD सिंगापुर से एडवांस मैनेजमेंट कोर्स के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है । कौशलेश सिंह का मरम्मत एवं विद्युतीकरण के क्षेत्र में लम्बा अनुभव रहा है तथा उन्होंने दक्षिण पूर्वं मध्य रेलवे एवं मध्य रेलवे के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया है । आप की पहली नियुक्ति सहायक मंडल इंजीनियर (कर्षण) के पद पर सेंट्रल रेलवे, मुंबई में हुईं थी । तदुपरांत आप मध्य रेलवे के उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (कर्षण वितरण) के पद पर कार्यरत थे । इस पद पर कार्यरत रहने के दौरान उन्होंने मध्य रेलवे में विद्युत ट्रेनों के परिचालन के लिए बिजली को पॉवर एक्सचेंज के माध्यम से सस्ती दरों पर खरीदने की प्रक्रिया की शुरुआत करायी थी । कौशलेश सिंह मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) को विद्युतिकृत क्षेत्र में तीव्रगामी रेल संचलन,विद्युत वितरण प्रबंधन एवं विद्युत संसाधन प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है। आप अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।