मौनी अमावस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री से मिले गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष

चहनियां।चंदौली मौनी अमावस्या तीर्थ स्नान के उचित प्रबंधन हेतु ब्यवस्था को लेकर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल व भाजपा नेता अरबिंद पाण्डेय लखनऊ में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मुलाकात कर वार्ता किया । कैबीनेट मंत्री ने तत्काल अधिकारीयो से बात कर मेले में ब्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।जनपद का ऐतिहासिक स्नान दान व मेला चहनियां क्षेत्र के बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर इस बार मौनी अमावस्या का स्नान व मेला 21 जनवरी को लग रहा है । जिसमे बिहार,झारखंड,बंगाल के प्रदेश के कई जनपदों से अलावा लाखो की संख्या में शृद्धालु यहाँ आते है । हर वर्ष सड़क ,बिजली ,पानी आदि ब्यवस्था को लेकर मीटिंग होती है किंतु महज कोरम पूरा होकर रह जाता है । इस वर्ष मेले व स्नान में मुकम्मल ब्यवस्था को लेकर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल व हाल ही में मिले नजीर पुरस्कार व भाजपा नेता अरबिंद पाण्डेय ने लखनऊ में कैबिनेट मंत्री से मिलकर वार्ता किया । कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से स्नान की महत्ता व ब्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली । उन्होंने तत्काल अधिकारीयो को निर्देश दिया कि चहनियां से लेकर बलुआ बाजार व पश्चिम वाहिनीं घाट पर लाइटिंग की समुचित ब्यवस्था के साथ साथ रैन बसेरा की ब्यवस्था,बलुआ जाने वाले आसपास मार्गो को दुरुस्त करने ,पर्याप्त मात्रा में नुक्कड़,चौराहे,पश्चिम वाहिनीं घाट पर अलाव,बलुआ घाट की साफ सफाई का समुचित ब्यवस्था,स्नानार्थियों के लिए शौचालय की ब्यवस्था,पीने योग्य पानी की ब्यवस्था,पानी मे बैरिकेटिंग,मेडिकल टीम,महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए पर्याप्त मात्रा में चेंजिंग रूम आदि ब्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बैठक कर ब्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।