सिविल लाइन से त्रिशूल यात्रा माघ मेला पहुंचा

प्रयागराज।प्रयाग की अति प्राचीन कर्ण तपस्थली बुद्धेश्वर महादेव पीठ कमला नेहरू मार्ग से भगवान शिव की प्रतीकात्मक त्रिशूल लेकर परमहंस योगी राजकुमार महाराज पैदल चलते हुए फायर ब्रिगेड चौराहा, मेडिकल चौराहा, चुंगी से शंकराचार्य मार्ग होते हुए दारागंज पुल नंबर 4 से गंगोली शिवाला मार्ग स्थित विश्व योग परिषद माघ मेला शिविर सेक्टर नंबर 5 पर सैकड़ों भक्तों के साथ पहुंचे।रास्ते भर उपस्थित भक्त हर-हर महादेव के जयकारे करते रहे लोगों ने जगह-जगह दर्शन एवं आरती पूजन किया। यात्रा में शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय , क्षेत्र संगठन मंत्री आचार्य देवराज जी एवं प्रांत संगठन मंत्री शिवांश के साथ विश्व योग परिषद की प्रयाग महानगर की टीम भी थी।गौरतलब है कि हर वर्ष विश्व योग परिषद का शिविर महाराज जी द्वारा बुद्धेश्वर महादेव के प्रतिक त्रिशूल को शिविर में स्थापित रामेश्वरम शिवलिंग को प्रदान करने के पश्चात शिविर प्रारंभ होता है जो इस वर्ष भी परंपरा का निर्वहन हुआ !शिविर में जहां प्रतिदिन निःशुल्क चाय, जलपान, भोजन, योग प्रशिक्षण, मृत्युंजय यज्ञ, रुद्राभिषेक, स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ भव्य आरती दर्शन एवं संत मार्गदर्शन 1 माह तक समाज एवं भक्तों को निशुल्क प्राप्त होता है। परिषद वर्ग के व्यवस्था प्रमुख शुभम जी ने लोगों से इस 1 माह तक चलने वाले महायज्ञ में सम्मिलित होकर स्वयं के निर्माण का आह्वान किया।