सोनभद्र। थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत टोल प्लाजा लोढ़ी से 500 मीटर आगे से सुखनन्दन प्रजापति पुत्र रामलाल प्रजापति निवासी हरिहरपुर थाना सरई जिला सिंगरौली (म0प्र0) के साथ हुई रुपये 80,700 लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना रा0गंज पर मु0अ0सं0-0407/2022 धारा 395,412 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना राबटर््सगंज व क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर घटना में संलिप्त अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इस टीम द्वारा बीते 4 जनवरी,2023 को बरैला महादेव मन्दिर जैत के पास से उपरोक्त घटना में वांछित/फरार रुपया 25,000/-का ईनामी वांछित अभियुक्त ललई उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र रामसेवक, निवासी गुरमुरा, थाना चोपन हालपता-घसिया बस्ती को गिरफ्तार किया गया। इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु एसपी द्वारा नगद रुपये 25,000/- पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post