कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारम्भ

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से एवं शासन के निर्देश पर यातायात नियमों के पालन करने के प्रति आमजन को जागरूक करने तथा सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 05 जनवरी से 04 फरवरी तक मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र व अन्य अधिकारियों तथा गणमान्य एवं संभ्रान्तजनों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव कुमार ने बताया कि जागरूकता वाहन जनपद में भ्रमण कर जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी के साथ-साथ पालन करने एवं दुर्घटना से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे। प्रचार वाहन सड़क, सुरक्षा माह 05 जनवरी से 04 फरवरी तक जनपद के विभिन्न मुख्य मार्गों एवं चैराहों पर भ्रमण कर आम जनमास को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ०पी० सिंह, यात्रीकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, प्रधान सहायक अतीक उल्ला खान, उमा शंकर वर्मा, आशुलिपिक सीताराम वर्मा, लेखाकार सुशील कुमार, वरिष्ठ सहायक मनन हर्ष सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।