कक्षा 9 से 12वीं तक के कक्षाओं के समय सारणी में संशोधन

मऊ।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक के आदेश दिनांक 03 जनवरी 2023 द्वारा निर्देशित किया गया है कि अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत छात्रहित में प्रदेश के कक्षा 9 से कक्षा 12 के समस्त बोर्डो के समस्त विद्यालयों की कक्षाओं का समय 14 जनवरी 2023 तक प्रातः 8:50 से अपरान्ह 02:50 के स्थान पर प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक किया गया है। उक्त तिथि तक विद्यार्थियों हेतु इण्टरमीडिएट कालेज / हाईस्कूल से सम्बद्ध प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल तक की कक्षाएं भी संचालित नहीं होगी।किसी विद्यालय द्वारा यदि उक्त आदेशों का पालन नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।