कौशांबी। दिनोंदिन ठंड बढ़ रही है।तापमान का पारा गिर रहा है सुबह से दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहते हैं।आधी रात के बाद से सुबह तक कुहरा भी छाया रहता है हवाएं सर्द हो चुकी है शीतलहर चल रही हैं। शासन ने जगह-जगह गांव बाजार कस्बे सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने का निर्देश प्रशासन को दिया शासन के निर्देश पर अलाव जलाने का निर्देश तहसील प्रशासन और ग्राम पंचायतों को भेज दिए गए लेकिन अलाव जलाए जाने का निर्देश केवल अभिलेखों तक सीमित रह गया है। चायल तहसील क्षेत्र मनौरी बाजार, महमूदपुर, चायल, भरवारी ,चरवा, मोहम्मदपुर, चलौली, रतगहां,आदि नेवादा ब्लॉक के क्षेत्र तिल्हापुर मोड़,इमली गांव ,दुर्गापुर ,सराय अकिल, बेणीराम कटरा ,नेवादा , आदि सिराथू तहसील क्षेत्र के टेढ़ी मोड़, अंदावा, सहजादपुर, सुजातपुर, बमरौली ,कल्यानपुर, पलटी पुर, गुलामी पुर ,केसरिया ,नंदबई, हिसामपुर, परसखी, आदि इलाके के तमाम ग्राम पंचायतों में कई दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी व्यवस्था से अलाव नहीं जलाए जा सके हैं अलाव की लकड़ियां खरीदी ही नहीं गई है। फर्जी बिल वाउचर लगाकर अलाव की लकड़ियों का भुगतान कराया जा रहा है। संपन्न लोग तो अन्य साधनों से ठंड में राहत पा रहे हैं। लेकिन गरीब कमजोर मजलूम ठंड में कांप रहे हैं। संसाधन ना होने से गरीबों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। लेकिन सार्वजनिक स्थलों से लेकर गांव क्षेत्र के चौराहों अस्पतालों बस टैम्पो अड़ड़े रेलवे स्टेशन गरीब बस्तियों में अभी तक अलाव नहीं जलाए गए हैं। गांव क्षेत्र के लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सार्वजनिक स्थल पर तत्काल अलाव जलाए जाने की मांग की है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post