जिलाधिकारी ने कौड़िहार में गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को गोवंश आश्रय स्थल घाटमपुर कौड़िहार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर कुल कितने गोवंश है कि जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि गो आश्रय स्थल  में 145 गोवंश है। जिलाधिकारी ने अस्वस्थ गोवंशों के बारे में जानकारी लेते हुए उनका समुचित उपचार कराये जाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी गोवंश आश्रय स्थल में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न पाये जानेपर नाराजगी व्यक्त करते हुए वहां पर नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि गौशाला में गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, चारा सहित अन्य सभी व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखी जाये। उन्होंने सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों को गोशालाओं में संरक्षित किय जाने के लिए कहा है। उन्होंने प्रत्येक ब्लाकों पर गो पालकों को प्रशिक्षण दिये जाने के लिए कहा है। ठण्ड के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने गोशाला में समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि गो संरक्षण केन्द्र पर जिन पशु पालक की ड्यूटी लगायी गयी है, वे अनिवार्य रूप से वहां पर रात्रि निवास करें। कोई भी गोवंश बाहर नहीं जानी चाहिए। उन्होंने गोवंशों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए सम्बंधित पशुचिकित्सक को नियमित रूप से गोसंरक्षण केन्द्र का भ्रमण करते हुए संरक्षित गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।