वाराणसी।कमिश्नर पुलिस मुथा अशोक जैन वाराणसी में हवा की सेहत सुधारने के लिए ग्रीन ट्रैफिक कॉरिडोर, ड्राइविंग की अच्छी आदत व वाहनों के सही रखरखाव पर जोर दिया है और कहा है कि इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।वे शुद्ध हवा के लिए आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिलाधिकारी (नगर) गुलाबचंद ने कहा कि वाराणसी में वाहनों का उपयोग शेयरिंग में किया जाए तो वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।अवसर था लंग्स केयर फाउंडेशन के संरक्षक (1984 बैच के आई.पी.एस) डॉ0 ए. पी. माहेश्वरी के सानिध्य में कानपुर, आगरा व गाजियाबाद के बाद वाराणसी के ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में स्वच्छ वायु व जलवायु परिवर्तन की भयावहता पर बचाव के लिए जन-जागरण सम्मेलन का। इस मौके पर डॉ महेश्वरी ने वाराणसी में धूल व धुए से निपटने के लिए सिटी एक्शन ग्रुप बनवाकर सामूहिक रूप से योजना बनाकर कार्य करने पर बल दिया। आपने बताया कि वाराणसी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यू आई) 82.6 है। यहां के लोग हर रोज चार से नौ सिगरेट के धुएं के बराबर का वायु ग्रहण कर रहे हैं जो सभी के लिए घातक है, इसके लिए जगह-जगह जन जागरण किया जा रहा है।शुरुवात में प्रजेनटेशन के माध्यम से लंग्स केयर फाउंडेशन के संरक्षक ट्रस्टी डॉक्टर राजीव खुराना ने दिखाया कि सभागार में शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यू आई) का स्तर 300 था, जब उन्होंने आजकल मिलने वाला कपूर जलाया तब (एक्यू आई) दो हजार हो गया। उन्होंने कहा कि मिलावटी कपूर व अन्य सामग्री बनाने व खरीदने वाले को बंद कर देना चाहिए। जान है तो जहान है।उन्होंने का कि यदि किसी का 2 मिनट सांस रोक दिया जाए तो मनुष्य स्वर्ग सिधार जाता है। इस वक्त जंगल मैं आग की भांति जानलेवा प्रदूषण से बचने के लिए कम से कम चिड़िया की भांति चोच से जल की भांति इससे बचने के लिए जो भी कर सकते हैं करें। बंद जगह पर हवन कुंड कभी ना बनावें।मालवीय गंगा रिसर्च सेन्टर के प्रो0 बी.डी. त्रिपाठी, प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड वारणसी के आर.एम. डा0 एस. सी. शुक्ला एवं भारतीय बाल अकादमी के अध्यक्ष डॉ0 आलोक भारद्वाज ने विस्तार से वायु प्रदूषण से होने वाले घातक परिणाम व उससे बचाव की जानकारी दी।इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास समिति के अध्यक्ष आर.के. चौधरी ने शुद्ध वायु, शुद्ध जल और शुद्ध भोजन के लिए संस्थाओं द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की।मुख्य पर्यावरण अधिकारी आर.के. सिंह ने कहा कि स्वछ हवा के लिए हर व्यक्ति को मिलकर प्रयास करना होगा। सम्मेलन में ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी, नगर निगम के अधिकारी अजय राम, परिवहन विभाग के अधिकारी कौशलेंद्र पाण्डेय, प्रभागीय वन अधिकारी संजीव कुमार, वेस इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यकारी डॉक्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी उत्तर भारत के संयोजक चंद्रभूषण, सह संयोजक शिव शंकर पटेल, सी.ए. जमुना शुक्ला, आई. आई. ए. के नीरज पारिख, मालवीय मिशन बीएचयू एवं ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदारनाथ तिवारी का. हि. वि. वि. चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आशुतोष शुक्ला, गणपति एडवाइजरी समूह के हेड आर. डी. सिंह सहित लगभग दो सौ विशिष्ठजनों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया।प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर, वाराणसी विकास समिति के सचिव राजेंद्र कुमार दूबे तथा आभार प्रकाश लंग्स केयर फाउंडेशन (नई दिल्ली) की अधिकारी डाक्टर मिताली ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post