शोपीस बन कर रहा गया सामुदायिक शौचालय

 धानापुर। विकास खण्ड धानापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढ़ोंढिया में बने सामुदायिक शौचालय में कहने को तो निधि आजीविका स्वयं सहायता समूह को रख रखाव और साफ़ सफाई का कार्य दिया गया है | परन्तु स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सामुदायिक शौचालय में ज्यादा समय ताला ही बंद रहता है । स्वयं सहायता समूह का नाम तो पड़ा है लेकिन ब्लाक मिशन प्रबंधक और समूह सभी महिलाओं की मिली भगत से सिर्फ समूह की एक महिला को पैसा निकाल कर दे दिया जा रहा है | जबकि वहां पर कभी सामुदायिक शौचालय का ताला नहीं खुलता है । ग्रामीणों को सुविधा कभी नहीं मिली सामूदायिक शौचालय की साफ़ सफाई के नाम पर तो हजारो रुपये निकाले जा चुके हैं लेकिन अभी तक किसी का कोई अत पता नहीं है । जिससे यह साफ़ जाहिर होता है कि शासन की रोजगार परक योजना को पलीता लगाने का काम हो रहा है। जिसमें ब्लाक मिशन प्रबंधकों की भूमिका भी सन्देह के दायरे में लगती है । उक्त मामले में उच्चाधिकारियों को भी बरगलाया जाता रहा है |