बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्रो से धान का उठान न होने व जनपद में धान की धीमी खरीद को लेकर नाराजगी जताई। पीसीएफ के धान क्रय केन्द्र किसान सेवा सहकारी समिति तिंदवारी उत्तरी में लक्ष्य का मात्र 6 प्रतिशत खरीद होने पर जिला प्रबंधक, पीसीएफ एवं सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबंधक, सहकारिता बांदा की फटकार लगाई गई।जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया कि भारतीय खाद्य निगम के अतर्रा स्थित एफएसडी अतर्रा तथा पीईजी अतर्रा डिपो के मध्य मात्र एक तकनीकी सहायक कार्यरत है, जिससे राइस मिलर्स द्वारा अपनी पूरी क्षमता से सीएमआर प्रेषित नही किया जा रहा है, जिससे जनपद में धान क्रय केन्द्रो पर धान डंप हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा भारतीय खाद्य निगम के मण्डल प्रबंधक को एक अतिरिक्त तकनीकी सहायक व प्रबंधक गुनि के माध्यम से चावल प्राप्त करने के निर्देश दिये गये तथा दूरभाष पर जनरल मैनेजर एफसीआई से वार्ता भी की गई। जिलाधिकारी द्वारा पीसीएफ क्रय संस्था की सीएमआर चावल की बिलिंग अत्यन्त कम होने व बड़ी मात्रा में कृषकों का भुगतान लंबित होने के सम्बन्ध में जिला प्रबंधक, पीसीएफ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गए।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित धान क्रय से संबंधित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिये गये कि जिन क्रय केन्द्रो पर धान विक्रय के लिए कृषको की ज्यादा भीड़ है वहां तराजू की संख्या बढ़वाकर कृषको का धान शीघ्रता से क्रय किया जाये। इस समय जनपद में शीत लहर का प्रकोप है। क्रय केन्द्रो पर कृषकों को धान विक्रय के लिए रात में न रूकना पड़े। यदि किसी क्रय केन्द्र पर जगह न होने अथवा बोरा न होने के कारण खरीद बाधित होने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बधिंत के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी जिला खरीद अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सीपी पाण्डेय व एआर कापरेटिव राजेश कुमार, जिला प्रबंधक पीसीएफ यूपीएसएस, मण्डी सचिव बांदा, अतर्रा, बबेरू आदि के साथ राइस मिलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भुवनेश पाण्डेय उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post