देख सुदामा की दीन दशा करुणा करके करुणानिधि रोए

बहराइच। श्रीकृष्ण लीला में मंगलवार आठवें दिन श्री कृष्ण सुदामा चरित्र का मंचन हुआ। कलाकारों का भावपूर्ण मंचन देखकर श्रद्धालु भावुक हो उठे। बाल सखा सुदामा की हालत देख द्वारिकाधीश श्रीकृष्ण रो पड़े और उनके नेत्रों से निकल रहे आंसुओं से सुदामा के चरण धुल गए। सुदामा पत्नी की ओर से श्रीकृष्ण के लिए भेंट स्वरूप भेजे गए कंदुल की पोटली को संकोच वश छिपाने का प्रयास कर रहे थे। इस पर सुदामा से पोटली लेकर श्रीकृष्ण ने दो मुठ्ठी कंदुल खाकर उन्हें दो लोकों का वैभव प्रदान कर दिया। तीसरी बार खाने का प्रयास करने पर पटरानी रुक्मिणी उन्हें ऐसा करने से रोक देती हैं। इस मार्मिक मंचन को देख पंडाल में उपस्थित दर्शक भावुक हो उठे। आज रासलीला देखने के लिए सभी सनातन धर्म प्रेमी सपरिवार मंदिर प्रांगण में पधारे। जिसमें अजय कुमार मौर्य, संदीप कुमार, अमित कुमार, नितिन कुमार, प्रथम कुमार, उमंग श्रीवास्तव, दिलीप सोनी, दीप यज्ञ सैनी, विष्णु चंद श्रीवास्तव, कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, रंजीत कश्यप, अनुभव श्रीवास्तव सहित सैकड़ों ग्रामीण ने दर्शन आरती कर लोक कल्याण की मंगल कामना की।