फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने क्षेत्र में आवारा पशुओं के विचरण, बदहाल विद्युत व्यवस्था, खस्ताहाल सड़क व पुलिस उत्पीड़न के विरोध में प्रेमनगर कस्बे में पंचायत का आयोजन किया। जिसमें किसान नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगला। तत्पश्चात एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष शाहिद शेख की अगुवाई में ऐरायां विकास खंड के प्रेमनगर कस्बे में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमंे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने शिरकत की। पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र का किसान तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। वहीं क्षेत्रीय पुलिस किसानों का उत्पीड़न भी कर रही है। जिसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए भाकियू लगातार संघर्ष करेगी। पंचायत की जानकारी मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। जहां किसान नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर संकठा घाट तक शीघ्र मार्ग निर्माण कराये जाने, आवारा पशुओं को गौशालाओं में बंद करवाये जाने, पुलिस उत्पीड़न को रोके जाने, कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में की जा रही घटतौली पर रोक लगाये जाने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाये जाने, शासनादेश के अनुसार किसानों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाये जाने, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाये जाने, प्रेमनगर बाजार से छोटी मस्जिद तक के रास्ते का निर्माण शीघ्र कराये जाने व देवारा, घोष आदि गांवों में बनी गौशालाओं में तैनात कर्मचारियों को समय से पारिश्रमिक दिलाये जाने की मांग की गई। किसान नेताओं का कहना रहा कि यदि मांगे पूरी न हुई तो आंदोलन किया जायेगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post