जौनपुर। करंजाकला ब्लॉक के आरा राजपत नगर के लक्ष्मी नर्सिंग कॉलेज वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें चिकित्सकों ने सौ दिन करंजाकला ब्लॉक के लोगों का निशुल्क ऑपरेशन उपचार का संकल्प दिलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सुनील कुमार मम्मन ने कहा कि स्वास्थ सेवा बड़ा धर्म है डॉक्टर धरती के दूसरे भगवान के रूप होते हैं। चिकित्सा सेवा में भी छात्र-छात्राएं अपने जिले प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं और देश के कोने कोने में स्वास्थ सेवा दे रहे हैं। इस कॉलेज से भी भारी संख्या में चिकित्सक निकलेंगे और जनहित मे काम करेगे । विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव ने कहां की इस नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज ने ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया है,जिसके चलते दूरदराज लोगों को पढ़ने नहीं जाना पड़ता । ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा मुहैया कराई गई है जो काबिले तारीफ है ।इस दौरान अतिथियों के समक्ष कॉलेज के प्रबंधक डॉ0 संदीप मोर्य ने संकल्प लिया कि वह कुत्तुपुर स्थित अपने लक्ष्मी हास्पिटल से करंजाकला ब्लॉक के सभी जरूरतमंदों गरीबो का 100 दिन तक ऑपरेशन भर्ती ओपीडी उपचार बिल्कुल मुक्त करेंगे। सिर्फ जांच व दवा का भुगतान उन्हें वहन करना होगा । जिसकी अतिथियों ने सराहना की। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने ग्रुप डांस, नाटक, डबल डांस, गीत संगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । श्याम कन्हैया सिंह, डॉ0 केसी मौर्य, डॉ महेंद्र प्रताप, सुशील सिंह, राकेश यादव, अनिल यादव, रमेश यादव, गुलाब पांडे, मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post