मऊ | आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, लघु सिंचाई, नलकूप, सहकारिता, दुग्ध विकास विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान उप निदेशक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लगभग 2 लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों को धनराशि उनके खातों में प्रेषित की जा रही है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अवशेष किसानो का सत्यापन कर योजना का शत प्रतिशत किसानों को लाभ देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान कम दावे प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए,जिससे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभों से अवगत कराया जा सके। उन्होंने कम दावे प्राप्त होने पर जिला कृषि अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रासायनिक उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा के दौरान उपनिदेशक कृषि ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं डी.ए.पी. उपलब्ध है।वर्तमान में डी.ए.पी. की मांग कम हो गई है। मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में वित्तीय वर्ष 2020- 21 हेतु 130.38 लाख रुपए का आवंटन हुआ है,जिसके सापेक्ष अबतक 72.72 लाख रुपए का व्यय किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड में जनपद मऊ के लिए निर्धारित लक्ष्य 452 के सापेक्ष 405 आवेदन प्रेषित किए गए है,जिनमें 05 का वितरण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने अवशेष आवेदनों का एल.डी.एम. एवं संबंधित बैंकों के सहयोग से वितरण कार्य शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना/उथले बोरिंग, पी0एम0के0एस0वाई0 योजना, दुग्ध समितियों का गठन एवं पुनर्गठन आदि की भी समीक्षा की।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,उप निदेशक कृषि एसपी श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी उमेश सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य रिचा चौधरी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post