सैमसन ने सुनहरा अवसर गंवाया : गावस्कर

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जतायी है। गावस्कर ने कहा कि इस प्रकार का शॉट चयन सैमसन को बेकार कर देगा। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीत लिया पर इस मैच में सैमसन विकेकीपिंग और बल्लेबाजी दोनो में ही नाकाम रहे। बल्लेबाजी में रन नहीं बनाने के बाद वह संजू ने एक कैच भी छोड़ दिया। सैमसन ने 6 गेंदों पर केवल 5 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 83.33 का रहा। इसके साथ ही संजू ने फील्डिंग के दौरान एक अहम कैच छोड़ा। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर निसांका का आसान कैच मिस किया। बता दें कि पथुम निसंका ने मिड ऑफ की तरफ एक शॉट खेला था जिसे पकड़ने के लिए सैमसन ने डाइव लगाई पर गेंद उनके हाथ में आकर भी फिसल गयी। गावस्कर ने कहा संजू का शॉर्ट थर्ड मैन के पास गया और इस प्रकार वो आउट हुए। साथ ही कहा कि संजू के पास प्रतिभा की कमी नहीं है वो काफी शानदार खिलाड़ी है पर कभी-कभी उनका शॉट चयन उन्हें नुकसान पहुंचा देता है। उनके पास अपने को साबित करने का एक अच्छा अवसर था पर वह उसका उपयोग नहीं कर पाये।