गरीबों को वितरित किए गए गर्म कपड़े

बांदा। नरैनी रोड स्थित तिंदवारा गांव में मंगलवार को रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारियों ने गरीबों को गर्म कपड़ों का वितरण किया। गर्म कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों के बारे में भी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के संरक्षक शेख़ सादी जमा के संरक्षण में रिज़वान अली की अध्यक्षता में राहुल अवस्थी जैविक किसान के नेतृत्व में भूपेन्द्र सिंह समाजसेवी निवासी ग्राम तिंदवारा के सहयोग से रोटी बैंक के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा ग्राम तिंदवारा में गरीबों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों के लिए जागरूक किया गया। गर्म कपड़े पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। ग्रामीणों ने रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद से नवाज़ा। इस दौरान मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दननाका, इरफ़ान खान, चांद शाखा प्रमुख खाईंपार, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलरनाका, प्रीति शिवहरे महिला संगठन मंत्री, सदस्यगण रश्मि, पूजा, रिया खान, ख़ुर्शीद, अब्दुल रहमान, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद आशिक आदि मौजूद रहे।