जसपुरा ब्लाक प्रमुख पति और समर्थकों का रेस्टोरेंट में हंगामा

बांदा। सत्ता के नशे में चूर जसपुरा ब्लाक प्रमुख पति व उनके समर्थकों ने बिजलीखेड़ा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा मचाया। वहां पर मौजूद कर्मचारी से गाली-गलौज कर अभद्रता की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। रेस्टोरेंट कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने ब्लाक प्रमुख पति समेत चार लोगों को नामजद करते हुए आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।शहर के बिजलीखेड़ा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में ब्लाक प्रमुख जसपुरा के पति महेश निषाद अपने अन्य साथियों के साथ सोमवार की रात पहुंचे। रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीने लगे। इस पर रेस्टोरेंट के मैनेजर प्रकाशचंद्र प्रजापति निवासी नोनिया मुहाल ने मना किया। इतना सुनते ही ब्लाक प्रमुख पति आग बबूला हो गया और अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में हंगामा मचाने लगा। इतना ही नहीं वहां पर मौजूद कर्मचारियों को जमकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। ब्लाक प्रमुख पति ने रेस्टोरेंट बंद करवाने की धमकी भी दी। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया। मैनेजर ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को थाने लेकर गई और रेस्टोरेंट कर्मचारी की शिकायत पर धारा 147, 452, 323, 504 व 506 के तहत ब्लाक प्रमुख जसपुरा के पति महेश निषाद व उसके समर्थक जितेंद्र निगम इंदिरा नगर, रवि चौहान इंदिरा नगर, मट्टू निवासी जेल रोड व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच कर रही है। नगर कोतवाली प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।