मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण, नगर निकाय एवं कायाकल्प के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के स्कूलों में कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मार्च तक सभी स्कूलों का कायाकल्प के सभी पैरामीटर्स पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध बजट के अनुसार प्राथमिकता वाले कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने को कहा।नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतों में कूड़ा निस्तारण हेतु जमीनों के चिन्हीकरण एवं की जा रही कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने जनपद के नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में चलाए जा रहे साफ-सफाई के विशेष अभियान की भी जानकारी लेते हुए समस्त नगरीय क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए। नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने अत्यधिक ठंड के कारण समस्त गौशालाओं को कवर करने एवं अलाव जलाने की व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास मोबाइल टॉयलेट अथवा जमीन उपलब्ध होने पर सामुदायिक शौचालय बनवाने के भी निर्देश दिए। नगर पालिका द्वारा कर इकट्ठा करने के स्रोतों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र स्थित भवनों, मैरिज हॉल एवं होटलों के पुरानी दरों को रिवाइज करते हुए, नई दर लागू करने को कहा जिससे नगरपालिका की आमदनी में वृद्धि हो सके एवं शहरी क्षेत्र को विकसित करने में मदद मिल सके। अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य शहर में पार्क के लिए जमीन तलाशने को कहा जिससे शहर वासियों को पार्क की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने नगरपालिका की चिन्हित जमीन को मल्टी लेवल पार्किंग हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजने के भी निर्देश दिए,जिससे शहर में एक बढ़िया पार्किंग की व्यवस्था की जा सके। नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के कार्यों की समीक्षा के दौरान पी.एम. स्वनिधि योजना केअक्टूबर से मार्च तक के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अत्यंत धीमी प्रगति पर उन्होंने परियोजना अधिकारी को इस में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवम् मलिन बस्ती विकास योजना की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार सहित सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post