प्रथम महिला शिक्षिका का मनाया जन्म दिवस

जौनपुर। हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा पर प्रमोद उपाध्याय, डॉ0 प्रमोद कुमार सैनी के द्वारा माल्यार्पण किया गया बारी बारी से उपस्थित लोगों ने माता सावित्री बाई फुले के चरणों में पुष्प अर्पित कर नमन किया । डॉ0 प्रमोद कुमार सैनी ने बताया कि माता सावित्री बाई फुले महात्मा ज्योतिबा फुले जी पत्नी थी । फूले ने सर्व प्रथम अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले को शिक्षित किया और उनकी पत्नी ने शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात समाज में हो रही बुराइयों से लड़ने के लिए बालिकाओं को शिक्षित करने का संकल्प लिया । अनेकों संघर्षों को झेलते हुए बालिकाओं को शिक्षित करने बीड़ा उठाया और बालिकाओं के लिए प्रथम स्कूल की स्थापना की बालिकाओ को शिक्षित करने का कार्य किया । उन्ही की देन है की आज बालिकाएं ट्रेन, जहाज के साथ प्रथानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्य मंत्री बन कर देश चलाने का कार्य किया मैके पर मनोज कुमार माली, सोनम यादव, मंजू प्रजापति, विशाल मौर्य, उर्मिला सुल्तान, मास्टर सभाजीत, आदि लोग उपस्थित रहे।