कौशांबी। चायल तहसील के चरवा थाना क्षेत्र के गांव बरियावां फत्ते का पुरवा में मंदिर के पुजारी महात्मा बालक दास उर्फ बच्ची लाल लगभग 40 वर्ष से शिव मंदिर के पुजारी हैं वहां पर आए दिन साधु संतों का आवागमन भी होता रहता है लोगों को प्रवचन के माध्यम से हरि चर्चा का गुणगान होता रहता है।आरोप है कि विगत 24 दिसंबर को बरियावां गांव के चौकीदार गुलशन पटेल पुत्र रिवई पटेल ने मंदिर में रात्रि 12:00 डंडा लेकर साधु संतों को गाली गलौज करते हुए मारपीट किया चौकीदार पर साधु-संतों ने जिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उक्त चौकीदार मंदिर में जो कुछ भी चढ़ावा आता है उससे आधे हिस्से की मांग करता है ऐसा न करने पर गाली गलौज व मारपीट करता है तथा धमकी देता है कि मंदिर छोड़कर चले जाओ आरोप है कि जब साधु-संतों ने ऐसा नहीं किया तो अगले दिन उक्त चौकीदार अपने साथियों के साथ आकर साधु-संतों के छप्पर को उजाड़ दिया वह गाली गलौज के साथ मारपीट भी किया ।भय से व्याप्त साधु-संतों ने सोमवार को जिलाधिकारी से गुहार लगाई है क्योंकि दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर न्याय दिलाने की कृपा करें । न्याय न मिलने की स्थिति में साधु संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शरण में जाने की बात कही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post