मोबियस फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बहराइच। मोबियस फाउंडेशन द्वारा सोमवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। हुजूरपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लौकाही में मोबियस फाउंडेशन की परियोजना आकार के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श तथा बीपी, शुगर तथा अन्य जाँच कर जनमानस को सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसके साथ-साथ परिवार नियोजन की सलाह और दवाईयों का वितरण मोबियस टीम द्वारा योग्य दंपतियों में की जा रहीं हैं। शिविर प्रार्थमिक विद्यालय भवन लौकाही मे आयोजित किया गया। जिसमें एएनएम, सीएचओ तथा आशा कार्यकर्ता सहित ग्राम प्रधान का भरपूर सहयोग रहा। मोबियस टीम की जनपदीय टीम से रूपेंद्र सिंह, काजल श्रीवास्तव, सुधांशु और मनीष उपस्थित रहे।