नयी दिल्ली|राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ साजिश मामले में प्रतिबंधित संगठन तहरीक,उल,मुजाहिदीन (टीयूएम) के सात आतंकवादियों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोपपत्र प्रस्तुत किया है।एनआईए के सूत्रों के मुताबिक जिन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र प्रस्तुत किया गया है उनमें मोहम्मद मुस्तफा खान मोहम्मद यासीन मोहम्मद फारुक मोहम्मद इबरार मोहम्मद जावेद खान शेर अली और मोहम्मद रफीक सुल्तान हैं। इन पर भारतीय दंड संहिता शस्त्र अधिनियम विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।आरोपपत्र में कहा गया है कि सभी आरोपी पाकिस्तान स्थित टीयूएम के कर्ताधर्ताओं तथा पुंछ और कुवैत स्थित उनके सहयोगियों द्वारा आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और जम्मू कश्मीर में एक गहरी आपराधिक साजिश रचने में संलिप्त थे।आरोपपत्र में आगे कहा गया है कि एनआईए ने जांच के दौरान पुंछ में विभिन्न स्थानों पर छुपाकर रखे गये हथियार गोला-बारूद विस्फोटक नशीले पदार्थों के साथ-साथ झंडा पोस्टर और आतंकवादी संगठन टीयूएम से संबंधित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया था।पिछले वर्ष 27 दिसंबर को एक आरोपी मोहम्मद मुस्तफा खान की गिरफ्तारी और उसके आवास से अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ छह हथगोले बरामद होने के जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले के मेंढर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था। बाद में इसी वर्ष 16 मार्च को एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया और जांच की कमान अपने हाथ में ले ली।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post