नई दिल्ली । पिछले दिनों कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप में अपनी टीम पुर्तगाल के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो भले ही उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हों और लेकिन कमाई के मामले में उन्होंने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबालर लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने सऊदी अरब के क्लब अल नासेर के साथ अनुबंध किया है जिसमें उन्हें 1800 करोड़ रुपए प्रति वर्ष पारिश्रमिक दिया जाएगा। यह रकम लियोनेल मेसी को मिलने वाले पारिश्रिम से लगभग 5 गुना अधिक है। रोनाल्डो अब वह इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड की जगह सऊदी अरब के क्लब अल नासेर के साथ खेलते दिखेंगे। उन्हें सालाना लगभग 1800 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह फुटबॉल इतिहास की बड़ी डील है। यह लियोनेल मेसी की तुलना में काफी अधिक है। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2025 तक के लिए अल नासेर के साथ अनुबंध किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट ढाई साल का है। उन्हें हर साल क्लब की ओर से लगभग 1800 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें एंडोर्समेंट भी शामिल है। दूसरी ओर लियोनेल मेसी को पेरिस सेंट जर्मेन से हर साल लगभग 350 करोड़ रुपए मिलते हैं। यानी रोनाल्डो की सैलरी मेसी की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक है। 37 साल के रोनाल्डो ने नई डील के बाद कहा कि वे अलग देश में नई फुटबॉल लीग खेलने को लेकर उत्साहित हैं। मालूम हो कि वह लंबे समय तक स्पेन के बड़े फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड से भी खेल चुके हैं। रोनाल्डो ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि यूरोपीय फुटबॉल में जो कुछ भी मैंने निर्धारित किया था उसे हासिल कर लिया है। अब मुझे लगता है कि एशिया में अपने अनुभव को साझा करने का यह सही समय है। अल नासेर की बात करें तो उसने 9 बार सऊदी अरब प्रो-लीग का खिताब जीता है। क्लब ने अपने साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुड़ने पर कहा कि उनके साथ आने से हमारी लीग को फायदा होगा। नए खिलाड़ी हमसे और खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे।क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नवंबर में दिए एक इंटरव्यू के दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड की आलोचना की थी। इसके बाद उन्हें 2 मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। क्लब के साथ उनका कार्यकाल अभी 7 महीने का बाकी था। लेकिन क्लब रोनाल्डो को छोड़ने के लिए तैयार हो गया है। यहां उन्हें हर हफ्ते बतौर सैलरी लगभग 5 करोड़ रुपए मिलते थे। वे युवेंटस की ओर से भी खेल चुके हैं। यूनाइटेड की ओर से रोनाल्डो 346 मैच में 145 गोल किए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post