पेरिस। फ्रांस की यात्रा के लिए चीनी यात्रियों को अब निगेटिव कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। फ्रांस भी चीन के यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट को जरूरी बनाने वाले कई दूसरे देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। चीन से आने वाले यात्रियों के लिए फ्रांस ने यात्रा से 48 घंटे के भीतर का कोविड टेस्ट रिपोर्ट रहना अनिवार्य कर दिया है। नए नियमों के मुताबिक चीन से आने वाली सभी उड़ानों में कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से होना चाहिए और यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी है। इसमें स्टॉपओवर फ्लाट्स को भी शामिल किया गया है। फ्रांस 1 जनवरी से चीन से आ रहे कुछ यात्रियों का रैंडम पीसीआर कोविड टेस्ट करेगा क्योंकि अनिवार्य टेस्ट को लागू करने में थोड़ा समय लगेगा। फ्रांस की सरकार ने सिफारिश की हैं कि जिन लोगों को किसी भी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम है इसतरह के लोग चीन की गैर-जरूरी यात्रा को टाल सकते हैं। चीन ने अपनी सीमाओं को तीन साल तक बंद रखने के साथ ही जीरो-कोविड पॉलिसी और सख्त टेस्ट के नियम लागू कर रखे थे। अचानक ही बीजिंग ने 7 दिसंबर को कोरोना से जुड़ी हर पाबंदी को हटा लिया। जिसके बाद हाल के हफ्तों में चीन में कोरोना के संक्रमण भीषण तेजी से फैल गए हैं। फ्रांस से पहले ब्रिटिश सरकार ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट को जरूरी बनाने की घोषणा की थी। ब्रिटिश गवर्नमेंट ने कहा कि 5 जनवरी से मुख्य भूमि चीन से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने वाले लोगों को रवाना होने से पहले एक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए कहा जाएगा। इससे पहले भारत ने चीन सहित पांच देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दिया था।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post