रिटायर्ड वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) एवं स्थानान्तरित एडीआरएम (परिचालन) को दी गई विदाई

वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के प्रेम चन्द सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में  वाराणसी मंडल से सेवानिवृत्त वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) अरुण कुमार सक्सेना एवं वाराणसी से स्थानान्तरित अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिव प्रताप सिंह यादव को भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल वित्त , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह , समेत अन्य अधिकारी  उपस्थित थे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामश्रय पाण्डेय ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में यादव एवं सक्सेना को वाराणसी मंडल पर परिचालनिक सुधार में योगदान देने और उत्कृष्ट सेवाएँ देने  के लिए आभार व्यक्त किया  । उन्होने कहा स्थानान्तरण एवं सेवानिवृत्ति रेल सेवा कर रहे अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के जीवन का एक अंग है जो क्रमिक रूप से सभी के साथ होना तय  है, किन्तु अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करते हुए दिए गये लक्ष्यों को पूरा करते हुए   सेवानिवृत्ति होना अपने आप में सराहनीय है । उन्होंने बताया की किस प्रकार एस पी एस यादव  ने कोरोना काल में पार्सल एक्सप्रेस एवं श्रमिक एक्सप्रेस गाड़ियाँ चलाने,वाराणसी मंडल के विभन्न स्टेशनों पर गुद्ड्स शेडों के विकास के साथ  अधिकाधिक मॉल यातयात आकर्षित करने तथा मंडल के विभिन्न रेल खण्डों के  दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण हेतु समयबद्ध प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कराकर वाराणसी मंडल के परिचालनिक ढ़ांचे को मजबूत कराने   जैसी उपलब्धियां भी दिलाईं हैं । इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक पाण्डेय ने सेवानिवृत हो रहे वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) अरुण कुमार सक्सेना को भी वाराणसी मंडल के परिचालनिक दायित्वों के बखूबी निर्वहन करने की सराहना की तथा उनके  अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं देते हुए मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय अपील की  अपना शेष  जीवन समाज सेवा लगायें ।इस अवसर पर अन्य अधिकारियों ने अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) एस पी एस यादव के स्थानान्तरण एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सा) सक्सेना  के कुशलतापूर्वक सेवानिवृत्त होने पर शुभकामनाएं दी और शेष जीवन सुख शांति से व्यतीत होने की कामना करते हु भावभीनी विदाई दी ।