मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पीडीडीयू नगर। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत शुक्रवार की सुबह रविनगर क्षेत्र स्थित दयाल क्लीनिक के सामने पिकअप वाहन पर लदा मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से 2 लोग उसकी चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।वह मृतकों के शरीर के चिथड़े उड़ गए तेज़ धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले सहित नगरवासी मौके पर आनन फानन में पहुंचे।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविनगर स्थित दयाल क्लीनिक हॉस्पिटल पर मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई देने हेतु ऑक्सीजन गैस कर्मी पहुंचे थे और वाहन से सिलेंडर उतार रहे थे तभी अचानक उनमें से एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और जोरदार धमाका हो गया जिसकी चपेट में आने से राजन पाल 30 वर्षीय व चंद्रभान राम 36 वर्षीय जो ऑक्सीजन गैस वाहन सप्लाई के ड्राइवर व खलासी बताए जाते हैं जिनकी मौके पर ही मौत हो गई वही मृतकों में से एक मृतक का सर धड़ से उड़ कर अलग हो गया मौके पर  एक ईंट लदे ट्रैक्टर टायर के नीचे एक मृतक का शव पडा मिला।वही ट्रैक्टर चालक का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था।इस बाबत प्रत्यक्षदर्शी मुरारी यादव ने बताया कि ऑक्सीजन गैस की गाड़ी खड़ी थी पीछे से ईट लदे ट्रैक्टर ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर किन कारणों से ब्लास्ट हुआ है इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है मौके पर पहुँची हमारी टीम जांच कर रही है वही फॉरेंसिक टीम को भी बुला कर सभी एविडेंस इकट्ठे किए जा रहे हैं।जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।बताते चलें कि उक्त घटना से क्षेत्रवासियों सहित अन्य लोगों में हड़कंप मच गई।गौरतलब हो कि उक्त घटना में हॉस्पिटल के अंदर चारदीवारी में खड़े चार चक्का वाहन का शीशा व हॉस्पिटल के अंदर भी भारी संख्या में शीशे टूटे पाए गए।घटना की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई।