जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने किया ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का उद्घाटन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ की मेजबानी में आयोजित ‘28वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि, सूर्यपाल गंगवार, आईएएस, जिलाधिकारी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन एवं भारत के बाल प्रतिनिधियों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को साकार किया एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया। विदित हो कि सी.एम.एस. की मेजबानी में अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का आयोजन 28 दिसम्बर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें 9 देशों से पधारे 11 से 12 वर्ष आयु के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं। बाल शिविर में विभिन्न देशों से पधारे बाल प्रतिभागी लगभग एक माह तक साथ-साथ रहकर भारत की सँस्कृति, सभ्यता व रीति-रिवाजों से अवगत हो रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की सुव्यवस्था एवं प्रतिभागी छात्रों के बीच आपसी संवाद हेतु 16 से 17 वर्ष की आयु के जूनियर काउन्सलर भी बाल शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं।अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने कहा कि विभिन्नता में एकता दर्शाता यह बाल शिविर वास्तव में सराहनीय है, जिसमें विभिन्न देशों के बच्चे साथ-साथ रह रहे हैं। शिविर के माध्यम से विभिन्न देशों के बच्चों के बीच गहरा आत्मीय रिश्ता कायम होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये नन्हें मेहमान पूरे विश्व को अपनी विश्वव्यापी सोच से आलोकित करेंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व सी.आई.एस.वी. इण्डिया के प्रेसीडेन्ट डा. जगदीश गाँधी ने मुख्य अतिथि व विभिन्न देशों से पधारे बाल प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बाल शिविर अपने आप में एक लघु विश्व की झलक है। यहाँ विभिन्न देशों के बच्चे एक माह तक साथ-साथ रहकर दोस्ती व सद्भाव की जो शिक्षा प्राप्त करेंगे, वह पूरी जिन्दगी उनके साथ रहेगी। इससे पहले, अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के उद्घाटन समारोह में 9 देशों से पधारे बाल प्रतिनिधियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व परिवार की झलक प्रस्तुत करते हुए अहसास दिलाया कि वह दिन अब दूर नहीं जब सम्पूर्ण विश्व में एकता व शान्ति स्थापित होगी। इस अवसर पर विभिन्न देशों से पधारे बाल प्रतिभागियों ने साथ मिलकर नववर्ष का स्वागत किया एवं अत्यन्त ही मधुर स्वरों में सी.आई.एस.वी. गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर विभिन्न देशों के बच्चों के बीच आपसी समझ को बढ़ायेगा और उन्हें एकता, शान्ति व भाईचारे के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने कहा कि विभिन्न संस्कृति व रीति-रिवाज में पले-बढ़े नन्हें-मुन्हें बच्चों को एक साथ एक ही छत के नीचे इकट्ठे रखे जाने का उद्देश्य उनके कोमल हृदयों में आपसी भाईचारा, विश्व शांति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है।अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की निदेशिका सुश्री सीमा विश्वास ने बताया कि इंग्लैण्ड की चिन्ड्रेन्स इन्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में विश्व के अलग-अलग देशों में इस प्रकार के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविरों का आयोजन किया जाता है एवं इसी कड़ी में सी.एम.एस. की मेजबानी में 28वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर आयोजित किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के प्रतिभागी बच्चों के ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधाऐं सी.एम.एस. द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हैं।