ओबरा,सोनभद्र। शाश्वत मंच के कार्यकर्ताओं ने गजराज नगर तिराहे पर खनन अधिकारी आशीष कुमार सिंह का पुतला फूका। मंच के संयोजक श्याम मिश्रा ने कहा कि बालू लीज कहीं और हैं खनन कहीं और कराया जा रहा है। जैसे बिंद स्टोन प्रोडक्ट्स संजय दुबे अगोरी खास में राजेश प्रसाद यादव अघोरी खास न्यू इंडिया मिनरल्स सुरेंद्र तिवारी अघोरी खास वर्धमान इन्वेस्टमेंट एंड कंपनी बहमोरी ये सभी बालू का जमकर खनन कर रहे हैं। जिसमें खनन अधिकारी आशीष कुमार सिंह और सर्वेयर योगेश शुक्ला के मिलीभगत से अवैध खनन चल रहा है। कहा कि यह वहीं सर्वेयर हैं जो सन् 2017 और 2018 में इसी पद पर थे इन्होंने अपना ट्रांसफर सोनभद्र में पैसे और ऊंची पहुंच के लोगों के चलते फिर कराकर वहीं अपना पुराना अवैध काम फिर चालू कर दिये हैं। जिससे सरकारी राजस्व की भी भारी क्षती पहुंच रही है। मंच के उपाध्यक्ष पवन भारती अम्बेडकर ने कहा की हमारा सोनभद्र आदिवासी और मजदूरों का क्षेत्र है यहां के खनन क्षेत्र में जिन स्थानीय लोगों को कोई काम नहीं मिलता है वह इसी खनन क्षेत्र से अपना रोजी रोटी चलाते हैं। लेकिन यहां तो ठीक उल्टा किया जा रहा है क्यों कि खनन क्षेत्र में बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीनों को लगाकर खनन कार्य कराया जा रहा है जो यहां के मजदूरों को रोजगार छिन लिया गया है। कहा कि खनन क्षेत्र में लगी मशीन तुरंत बंद होनी चाहिए ऐसे अधिकारी सरकार की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। जिसे हम लोग कत्तई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। चेताया कि अगर यह अवैध खनन अविलम्ब बंद नहीं कराया गया तो हम सभी आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी खान अधिकारी की होगी। इस मौके पर हंसराज भारतीय विनोद भारती सचिन दिलीप भारती राहुल भारती आकाश भारती नंदू भारती कादर भारती सोनू खरवार, अरविंद भारती आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post