उड़ान से छिपी प्रतिभा को उजागर करेगा जयपुरिया स्कूल: राना

फतेहपुर। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य राना संग्राम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंचप्राण योजना के तहत विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जयपुरिया स्कूल की तरफ से उड़ान कार्यक्रम होगा। जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करने का काम किया जायेगा। यह प्रतियोगिता 27 से 31 जनवरी के मध्य होगी। जिसमें खेलकूद, शिक्षा व संस्कृति विभाग का सहयोग रहेगा। शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानाचार्य राना संग्राम सिंह ने उक्त बातें कही। उन्होने बताया कि सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने शहर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना सुनिश्चित किया है। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम जयपुरिया विद्यालय मलवां प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत ‘‘2047 का भारत’’ को ध्यान में रखते हुए जयपुरिया स्कूल ने इस समारोह को उड़ान से संबोधित किया है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा और दक्षता को उजागर करना व ऐसे प्रतिभाशालियों को जिले में उचित मंच व अवसर प्रदान करना है। बच्चों के अंदर नेतृत्व भावना, अनुशासन, सहयोग और समाजिकता की भावना को विकसित करना है। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलकूद, शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सभी विभाग के प्रमुखों के साथ विद्यालय द्वारा संचालन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकंेगे। समापन पर प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा। वार्ता के दौरान प्रबंधक रंजना सिंह, जोया आफताब, जरीना अंजुम, अभिषेक सिंह, अखिलेश कुमार व सूरज भी मौजूद रहे।