ऋषभ के शीघ्र ठीक होने की उम्मीद : जय शाह

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार हादसे में घायल होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र ठीक होने की कामना की है। बोर्ड सचिव जय शाह ने ट्वीट किया ‘मेरी प्रार्थनाएं और विचार ऋषभ के साथ हैं। उम्मीद है कि वो जल्द ही अपनी चोट से उबर जाएंगे। मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है। ऋषभ की हालत स्थिर है और उनके जरूरी स्कैन हो रहे हैं। हमारी नजरें उनकी सेहत पर नजर है और हम उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगे।’गौरतलब है कि ऋषभ बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध में शामिल क्रिकेटर हैं। पिछले साल बीसीसीआई ने उन्हें ए-ग्रेड में रखा था। इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना पांच करोड़ करोड़ रुपये है। यह राशि खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा मिलती है। केन्द्रीय अनुबंध में शामिल में शामिल के कारण बीसीसीआई उनके इलाज की जिम्मेदारी भी उठाएगी.एक रिपोर्ट के अनुसार इस क्रिकेटर के शरीर में कहीं कोई फ्रैक्चर या जलने के निशान नहीं है। शुरुआती एक्सरे रिपोर्ट में उनके घुटने के लिगामेंट में चोट की बात सामने आई है। इसके अलावा उनकी पीठ में चोट लगी है।